

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी 2020 वरना फेसलिफ्ट के फोटो जारी करके इस पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। न्यू वरना को नया लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कुछ चेंजेस किए गए हैं।
कार का एक्सीटिरियर और इंटीरियर
वरना फेसलिफ्ट के फ्रंट में न्यू क्रोम फिनिश ग्रिल, नए LED हेडलैम्प, रिडिजाइन LED डे-टाइम रनिंग लैम्प और नया बंपर मिलेगा। इसमें कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। इसमें नए डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील और सिल्वर डोर हैंडल मिलेंगे। गाड़ी में पीछे की तरफ नया बूट लिड, नए LED टेललैम्प, नया रियर बंपर, शार्प क्रीज और रिफ्लेक्टर व डिफ्यूजर के चारों ओर क्रोम एलिमेंट मिलेंगे। इस सेडान को लग्जरी लुक देने के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगी।
कंपनी कंपनी ने इसके इंटीरियर के फोटो जारी नहीं किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऐक्सेस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी समेत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या है ब्लू लिंक कनेक्टिविटी
ब्लू लिंक कनेक्टिविटी एक खास तरह की मोबाइल ऐप आधारित टेक्नोलॉजी है। इसके तहत कार सेफ्टी के तौर पर किसी आपात स्थित में कार एम्बुलेंस, पुलिस को खुद जानकारी मुहैया कराएगी। कार चोरी होने की स्थिति में कार ओनर और पुलिस, गाड़ी की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। ऐप से घर बैठे अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सकेंगे। एसी चला सकेंगे और कार के तामपान सेट कर पाएंगे।
वरना का इंजन
इसे दो अलग इंजन में लॉन्च किया जाएगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Auto
We’re a group of volunteers and opening a new scheme in our community.
Your website provided us with valuable info to work on. You have done an impressive
job and our whole community will be grateful to you.